नासा ने शेयर की देवी-देवताओं संग इंटर्न की तस्वीर | NASA Pratima Roy Hindu Gods Photo Controversy

2021-07-12 2

नासा ने अपने ट्विटर हैंडल से उन प्रतिभागियों की तस्वीर ट्वीट कीं, जिन्हें इस अंतरिक्ष एजेंसी के साथ इंटर्नशिप का मौका मिला है। इन तस्वीरों में भारतीय इंटर्न प्रतिम रॉय की भी तस्वीर है। हालांकि, इस तस्वीर के शेयर होते ही बवाल शुरू हो गया।